दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शुक्रवार की रात बरेला शारदा मंदिर के पास उस समय हड़कंप मच गया जब चार ट्रकों में आपस में भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना जोरदार था कि दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी और कुछ देर के लिए पूरा इलाका अफरा-तफरी में बदल गया। दुर्घटना के बाद जबलपुर-मंडला मार्ग पर लंबा जाम लग गया, जिससे यात्री और वाहन चालक घंटों परेशान रहे।
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंडला की ओर से आ रहा एक ट्रक नाघा घाटी की खड़ी ढलान पर अचानक अनियंत्रित हो गया। ट्रक पहले पलटा और फिर पीछे से आ रहे अन्य ट्रकों से टकरा गया। देखते ही देखते चार भारी वाहन आपस में भिड़ गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर मलबा बिखर गया।
हादसे में शामिल ट्रकों के चालकों और परिचालकों की स्थिति को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। दुर्घटना की गंभीरता को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि किसी को गंभीर चोटें आई होंगी। पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर घायलों की तलाश और सहायता में जुटे हुए हैं।
जाम से घंटों जूझे लोग
भिड़ंत के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। कई यात्री वाहन, बसें और बाइक सवार जाम में फंस गए। बच्चे और बुजुर्ग घंटों तक परेशान होते रहे। कुछ लोगों ने वैकल्पिक रास्तों से अपने गंतव्य तक पहुंचने की कोशिश की, लेकिन भारी वाहनों के फंसे होने से जाम खुलना मुश्किल हो गया।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नाघा घाटी की खड़ी ढलान लगातार हादसों का कारण बन रही है। अक्सर यहां भारी वाहन चालक अपने ट्रक पर नियंत्रण खो देते हैं। कई बार दुर्घटनाएं होने के बावजूद इस ढलान पर स्थायी समाधान की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। लोग मांग कर रहे हैं कि प्रशासन को यहां सुरक्षा उपाय जैसे स्पीड ब्रेकर, चेतावनी संकेत और ट्रकों की जांच व्यवस्था करनी चाहिए।
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। क्रेन की मदद से ट्रकों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है, ताकि यातायात जल्द से जल्द बहाल हो सके। साथ ही पुलिस ने स्थिति संभालने के लिए मार्ग पर अतिरिक्त जवान तैनात किए हैं।
