Jabalpur News: बिग बाजार मॉल के सामने एंबुलेंस हादसे का शिकार, बिजली के खंभे से टकराई

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के सबसे व्यस्त मार्गों में से एक ग्वारीघाट रोड पर शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। बिग बाजार मॉल के सामने एक तेज रफ्तार एंबुलेंस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से जा टकराई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।

मरीज को तुरंत बाहर निकाला गया

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एंबुलेंस के अंदर उस समय एक गंभीर मरीज और उसके परिजन मौजूद थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एंबुलेंस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद वहां मौजूद राहगीरों ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए एंबुलेंस का दरवाजा खोला और मरीज को सुरक्षित बाहर निकाला।

घटना के बाद यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि एंबुलेंस ड्राइवर, मरीज और उसके परिजनों को कितनी चोटें आई हैं। न ही इस बात की जानकारी मिल पाई है कि एंबुलेंस किस अस्पताल की ओर जा रही थी। पुलिस और आपातकालीन सेवाओं को सूचना दे दी गई है।

ट्रैफिक जाम से बढ़ी परेशानी

इस हादसे के चलते सड़क के दोनों ओर लंबे समय तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। ग्वारीघाट मार्ग शहर के सबसे व्यस्त मार्गों में गिना जाता है और यहां पहले से ही ट्रैफिक दबाव ज्यादा रहता है। हादसे के बाद कई वाहन घंटों तक फंसे रहे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और जाम खुलवाने की कोशिशें शुरू कीं।

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि लगातार हो रहे सड़क हादसे इस बात की ओर इशारा करते हैं कि शहर में यातायात प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था बेहद लचर है। कई बार शिकायतों के बावजूद सड़क पर स्पीड कंट्रोल के लिए ठोस इंतजाम नहीं किए गए। लोगों का कहना है कि व्यस्त इलाकों में एंबुलेंस और अन्य आपातकालीन वाहनों को सुरक्षित मार्ग न मिलना, ट्रैफिक नियमों की अनदेखी और अव्यवस्थित पार्किंग बड़ी समस्या बन गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post