दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म जॉली एलएलबी 3 रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। फिल्म के गाने ‘फिक्र न कर तेरा भाई वकील है’ पर आपत्ति जताते हुए अधिवक्ता प्रांजल तिवारी ने जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। सुनवाई के बाद शुक्रवार को हाईकोर्ट ने डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और दोनों मुख्य अभिनेताओं अक्षय कुमार व अरशद वारसी समेत 8 लोगों को नोटिस जारी करते हुए 17 सितंबर तक जवाब मांगा है।
क्या है आपत्ति?
याचिकाकर्ता का कहना है कि गाने में वकीलों का गाउन और बैंड पहनकर डांस किया गया है। साथ ही ‘फिक्र न कर तेरा भाई वकील है’ जैसे बोल और कोर्टरूम में डांस के दृश्य पेशे और न्यायपालिका की गरिमा का अपमान करते हैं।
एडवोकेट प्रमोद सिंह तोमर ने दलील दी कि गाने में जज के लिए ‘मामू’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल हुआ है, जिससे न्यायपालिका की छवि धूमिल होती है।
किसे भेजा गया नोटिस?
कोर्ट ने इन 8 लोगों को नोटिस जारी किए हैं—
राज्य शासन के मुख्य सचिव
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (दिल्ली) के सचिव
सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) के चेयरपर्सन
डायरेक्टर सुभाष कपूर
प्रोड्यूसर आलोक जैन और अजीत
अभिनेता अक्षय कुमार
अभिनेता अरशद वारसी
पटना हाईकोर्ट में भी केस
इससे पहले पटना हाईकोर्ट में भी अधिवक्ता नीरज कुमार ने फिल्म के खिलाफ याचिका दायर की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म में वकालत के पेशे और न्यायपालिका को अपमानजनक ढंग से दिखाया गया है।
अब 17 सितंबर को हाईकोर्ट इस मामले पर अगली सुनवाई करेगा।
