लोगों ने जताई नाराजगी
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह बिल्डिंग काफी समय से खस्ताहाल थी और कभी भी गिरने की स्थिति में थी। क्षेत्रवासियों ने कई बार नगर निगम को इसकी शिकायत की, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कान में तेल डाले बैठे रहे। लोगों का आरोप है कि निगम ने कार्रवाई करने के बजाय "हादसे का इंतजार" किया।
जैसे ही बिल्डिंग गिरी, आसपास अफरातफरी का माहौल बन गया। लोगों ने तुरंत युवक को मलबे से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। गनीमत रही कि हादसे के समय वहां ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था।
इलाके के लोगों का कहना है कि PNT कॉलोनी में कई और पुरानी इमारतें खड़ी हैं, जिनकी हालत भी इसी बिल्डिंग जैसी है। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
Tags
jabalpur