Jabalpur Breaking News: विजयनगर में शराब दुकान के पीछे जर्जर इमारत ढही, युवक घायल


दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। 
विजयनगर के विकास नगर क्षेत्र स्थित PNT कॉलोनी में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ। शराब दुकान के पीछे खड़ी पुरानी जर्जर बिल्डिंग अचानक भरभराकर गिर गई। मलबे में दबकर एक युवक घायल हो गया। घायल की पहचान अभिषेक रैकवार के रूप में हुई है, जो नशे का आदी बताया जा रहा है और घटना के वक्त नशा करने वहां पहुंचा था।  PNT कॉलोनी की जर्जर पड़ी  वीरान पड़ी इन इमारतों को नशाखोरो ने अपना ठिकाना बना रखा है  जिसकी शिकायत क्षेत्रीयजन कई बार कर चुके हैं |  घायल को तत्काल इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल भेजा गया है।

लोगों ने जताई नाराजगी

स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह बिल्डिंग काफी समय से खस्ताहाल थी और कभी भी गिरने की स्थिति में थी। क्षेत्रवासियों ने कई बार नगर निगम को इसकी शिकायत की, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कान में तेल डाले बैठे रहे। लोगों का आरोप है कि निगम ने कार्रवाई करने के बजाय "हादसे का इंतजार" किया।

हादसे से मचा हड़कंप

जैसे ही बिल्डिंग गिरी, आसपास अफरातफरी का माहौल बन गया। लोगों ने तुरंत युवक को मलबे से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। गनीमत रही कि हादसे के समय वहां ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था।

अब भी खतरा बरकरार

इलाके के लोगों का कहना है कि PNT कॉलोनी में कई और पुरानी इमारतें खड़ी हैं, जिनकी हालत भी इसी बिल्डिंग जैसी है। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post