दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्य प्रदेश में अवैध खनन मामले की सुनवाई एक नया मोड़ ले चुकी है। विधायक संजय पाठक के वकील अंशुमान सिंह ने खुद को इस केस से अलग कर लिया है। उन्होंने कोर्ट को लिखित रूप से सूचित किया है कि अब वह आनंद माइनिंग कॉर्पोरेशन और निर्मला मिनरल्स के मामले की पैरवी नहीं करेंगे।
दरअसल, हाल ही में हाईकोर्ट के जस्टिस विशाल मिश्रा ने आदेश में उल्लेख किया था कि उन्हें केस से जुड़े पक्षकारों के रिश्तेदार की ओर से फोन आया था। इस घटना के बाद जस्टिस मिश्रा ने खुद को केस से अलग कर लिया। इसके बाद अब वकील अंशुमान सिंह ने भी केस छोड़ने का ऐलान कर दिया।
अंशुमान सिंह ने कहा मैंने कोर्ट को लिखकर सूचित किया है कि मैं यह केस छोड़ रहा हूं। मैंने अपने क्लाइंट को भी इस बारे में बता दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका विधायक संजय पाठक से सीधा कोई संबंध नहीं है। वे सिर्फ कंपनियों की ओर से केस लड़ रहे थे और यह नहीं जानते कि उनमें पाठक की हिस्सेदारी कितनी है।