दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में दिनदहाड़े लूट की वारदात सामने आई है। थाना मदनमहल में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार श्रीमती बबीता सोनी (42) निवासी प्रकाश चौराहा, बिरसिंगपुर थाना पाली (उमरिया) अपनी बड़ी बहन अनीता सोनी के साथ इलाज कराने डॉक्टर अनुपम साहनी के यहाँ आई थीं। सुबह करीब 11:15 बजे दोनों बहनें कोठारी अस्पताल से ई-रिक्शा में बैठकर डॉक्टर के घर जा रही थीं। इसी दौरान चाट का चौराहा के पास दो युवक सिविल कपड़ों में मोटरसाइकिल पर आए और खुद को पुलिस वाला बताकर महिलाओं को सतर्क करते हुए जेवर बैग में रखने की सलाह दी।
महिला ने सोने की चैन (लॉकेट सहित) और दो चूड़ियां उतारकर बैग में रख दीं। कुछ देर बाद दो और युवक बाइक से आए और बैग में रखे जेवर झपटकर फरार हो गए। घटना के बाद महिला डॉक्टर साहनी के घर पहुंचीं और फिर पाली चली गईं। डर के कारण उन्होंने तुरंत परिवार को जानकारी नहीं दी। अगले दिन घरवालों को घटना बताने के बाद मदनमहल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Tags
jabalpur