Jabalpur News: नगर निगम के नए आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने संभाला पदभार ; स्वच्छता, जल प्रबंधन और नागरिक सुविधाओं में सुधार रहेगा प्राथमिकता पर


दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रामप्रकाश अहिरवार ने आज शुक्रवार को नगर निगम आयुक्त का पदभार संभाल लिया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने निगम की सभी शाखाओं के अधिकारियों और कर्मचारियों से परिचय लिया तथा शहर के विकास को लेकर अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कीं।

निगमायुक्त ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू कराना है, ताकि उनका लाभ आमजन तक पहुंचे और जबलपुर क्रियान्वयन में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सके। उन्होंने सभी विभागों और कर्मचारियों के बीच बेहतर तालमेल और सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया।

स्वच्छता और जल प्रबंधन पर विशेष ध्यान

रामप्रकाश अहिरवार ने कहा कि शहर के समग्र विकास के लिए स्वच्छता, जल प्रबंधन और नागरिक सुविधाओं में सुधार को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर जबलपुर को बेहतर और स्वच्छ शहर बनाने के लिए काम करेंगे।

जनसमस्याओं का त्वरित निवारण निर्देशित

नए निगमायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनसुनवाई को प्राथमिकता दें और नागरिकों की समस्याओं का तुरंत समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी समस्या के निराकरण में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post