Jabalpur News: पुलिस ने अवैध हथियार के सौदागर को दबोचा, 5 पिस्टल, 2 कारतूस और मोटरसाइकिल जप्त

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना संजीवनी नगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों के कारोबार में लिप्त आरोपी आशीष मिश्रा (36 वर्ष), निवासी लालमाटी शुक्ला होटल के पीछे थाना घमापुर, को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से देशी 5 पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल जब्त की गई है।

पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बी.डी. द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को अंधमुख बायपास बस स्टॉप पर दबिश देकर पकड़ा।

तलाशी के दौरान आरोपी की कमर से एक लोडेड पिस्टल (2 कारतूस सहित) बरामद हुई, जबकि उसकी मोटरसाइकिल के बैग से 4 और पिस्टल मिलीं। पूछताछ में आरोपी ने हथियार बेचने के सौदे के लिए वहां आने की बात कबूली।

गौरतलब है कि आरोपी के खिलाफ पहले भी 4 आबकारी एक्ट के अपराध दर्ज हैं। इससे पहले 1 जून को बेलबाग थाना क्षेत्र में पकड़े गए युवक ने भी हथियार आशीष मिश्रा से लेना बताया था।

कार्रवाई में सराहनीय भूमिका

इस सफलता में थाना प्रभारी बी.डी. द्विवेदी, एएसआई हदयनारायण पांडेय, एएसआई अजय पाण्डेय, प्रधान आरक्षक रमेश पटैल, दिलीप पाठक, रशीद खान तथा आरक्षक अमरेन्द्र कुमार, आकाश पाण्डेय और अनुज सेंगर की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post