दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना पनागर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो तस्करों को अवैध स्मैक के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 3.37 ग्राम स्मैक और परिवहन में प्रयुक्त बिना नंबर की ओला कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर जब्त की है।
थाना प्रभारी पनागर विपिन ताम्रकार ने बताया कि शनि मंदिर के पास रैपुरा में वाहन चेकिंग के दौरान एक काले रंग की ई-स्कूटर को रोकने का प्रयास किया गया। चालक रुकने के बजाय भागने लगा, लेकिन पीछा कर शासकीय संदीपनी विद्यालय पनागर के सामने दोनों को पकड़ा गया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम साहिल पटेल (20) निवासी लोहिया पुल इमलई थाना पनागर और पीछे बैठे युवक ने अपना नाम सौरभ पटेल (26) निवासी तिवारीखेड़ा थाना पनागर बताया।
तलाशी लेने पर स्कूटर से एक पारदर्शी पन्नी में रखी 29 कागज की पुड़ियों में 3.37 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने यह स्मैक जितेन्द्र यादव निवासी व्यास मोहल्ला पनागर, हाल भरदा फाटक से 8,700 रुपये में खरीदी थी।
पुलिस ने आरोपियों से स्मैक और ई-स्कूटर जब्त करते हुए धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिससे नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचने की संभावना है।
