Jabalpur News: अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपी गिरफ्तार, देशी शराब जब्त

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना ग्वारीघाट की टीम ने 1 आरोपी को 350 पाव देशी शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि आयुर्वेदिक कॉलेज ग्राउंड के पास शक्ति चौधरी नामक व्यक्ति प्लास्टिक की बोरियों में अवैध शराब रखकर ग्राहक का इंतजार कर रहा है। 

सूचना पर मौके पर दबिश दी गई तो आरोपी भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान दो बोरियों में 350 पाव देशी शराब बरामद हुई। आरोपी शक्ति चौधरी, उम्र 40 वर्ष, निवासी सफेद कुआ, ग्वारीघाट है।

थाना प्रभारी सुभाषचंद्र बघेल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। गौरतलब है कि शक्ति चौधरी अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है और उसके खिलाफ पहले भी 21 मामले आबकारी एक्ट के तहत पंजीकृत हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post