दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा पत्थर स्थित टाल में लकड़ी चीर रहे एक युवक की मौत हो गई। लकड़ी चीरते समय छेनी टूटने से निकला लोहे का टुकड़ा एक युवक के पेट में जा घुसा, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक बड़ा पत्थर निवासी अनुराग यादव ने बताया कि उसका छोटा भाई संदीप यादव (30) सोमवार सुबह करीब 7:45 बजे टाल पर लकड़ी चीर रहा था। संदीप घन और छेनी की मदद से लकड़ी फाड़ रहा था। इसी दौरान घन का जोरदार वार पड़ते ही छेनी टूट गई और उसका टुकड़ा सीधा संदीप के पेट में जा धंसा।
इलाज के दौरान तोड़ा दम
हादसे के बाद संदीप मौके पर ही गिर पड़ा। परिजन उसे तुरंत निजी अस्पताल ले गए, जहां से हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने उसे भर्ती तो कर लिया, लेकिन इलाज के दौरान ही संदीप की मौत हो गई।
पुलिस जांच में जुटी
रांझी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
Tags
jabalpur
