Jabalpur News: पुलिस अब बेजुबानों पीड़ितों की जुबान भी समझेगी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बेजुबान पीड़ितों की समस्याओं को बेहतर तरीके से समझने और उनकी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस ने बेसिक सांकेतिक भाषा प्रशिक्षण शुरू किया है। अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के मुख्यातिथ्य में तथा अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा की उपस्थिति में ‘‘सक्षम ऑरगनाईजेशन’’ संस्था द्वारा पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को हाथों की मुद्राओं और संकेतों के माध्यम से सांकेतिक भाषा में संवाद करना सिखाया गया।

इस अवसर पर Deaf शासकीय स्कूल के प्रिंसिपल, महाकौशल बधिर संघ के पदाधिकारी और सक्षम ऑर्गनाईजेशन के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने कहा कि पुलिस का प्रमुख उद्देश्य समाज के हर व्यक्ति को न्याय दिलाना है और मूक-बधिर पीड़ितों की बातों को समझने में आने वाली कठिनाइयों को कम करने के लिए यह प्रशिक्षण बेहद महत्वपूर्ण है।

प्रशिक्षित पुलिस कर्मी अब जिले के किसी भी थाने में मूक-बधिर व्यक्तियों की शिकायतों को समझकर तुरंत विधिवत कार्रवाई कर सकेंगे, जिससे पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिल सकेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post