दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना ग्वारीघाट पुलिस ने अवैध रेत के उत्खनन और परिवहन में लिप्त हाईवा चालक को गिरफ्तार कर हाईवा सहित रेत जब्त की है।
थाना प्रभारी सुभाषचंद बघेल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ललपुर घाट नर्मदा नदी तट से रेत का अवैध उत्खनन कर हाईवा डंपर में भरकर ललपुर की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने भल्ला कालोनी में हाईवा क्रमांक एमपी 20 जेडक्यू 5995 को रोककर चालक से नाम पता पूछा। हाईवा चालक राहुल बंशकार (27 वर्ष, मोहास थाना बरगी) ने रेत बिना रायल्टी के लाने की बात स्वीकार की। आरोपी ने बताया कि रेत लाने का काम अर्पित यादव निवासी ललपुर के कहने पर किया गया।
पुलिस ने आरोपी हाईवा चालक एवं हाईवा मालिक के खिलाफ धारा 303(2), 317(5), 3(5) बीएनएस तथा 21(4) खान खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की। इस कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक के.के.पाण्डे, आरक्षक संजय गोस्वामी और सुनील की सराहनीय भूमिका रही।
