Jabalpur News: ग्लो साइन बोर्ड हटाने से पहले मिलेगी पूर्व सूचना, होटल रेस्टोरेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने सौपा ज्ञापन, निगम आयुक्त ने दिया आश्वासन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। होटल रेस्टोरेंट वेलफेयर एसोसिएशन जबलपुर के अध्यक्ष बसंत घोड़ावत एवं बोर्ड कार्यकारिणी के सदस्यों ने नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश अहिरवार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन ने मांग की कि नगर निगम द्वारा ग्लो साइन बोर्ड को अतिक्रमण मानते हुए अचानक हटाने से प्रतिष्ठानों को आर्थिक हानि होती है। इसलिए निगम को चाहिए कि कार्रवाई से पूर्व प्रतिष्ठानों को सूचना दी जाए। आयुक्त ने इस पर सहमति जताते हुए आश्वासन दिया कि अब से निगम द्वारा प्रतिष्ठानों को स्वयं बोर्ड हटाने हेतु 5 से 10 दिन का समय दिया जाएगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post