Jabalpur News: सावधान! आज शाम और कल सुबह इन क्षेत्रों में नहीं आएगा पानी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहरवासियों को 17 सितंबर की शाम और 18 सितंबर की सुबह पानी की समस्या झेलनी पड़ेगी। रम नगरा जल शोधन संयंत्र से गंगानगर टैंक तक 1000 एमएम व्यास की राइजिंग मेन पाइपलाइन जोड़े जाने का कार्य किया जा रहा है। नर्मदा जल प्रदाय योजना के तहत 120 एमएलडी पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए यह जरूरी कार्य किया जा रहा है।

निगम आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार, महापौर जगत बहादुर सिंह और जल प्रभारी दामोदर सोनी ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है। कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि इस दौरान बिड़ला धर्मशाला, मेडिकल, त्रिपुरी, गुलौआ, राइट टाउन, रामेश्वरम, लक्ष्मीपुर, कोतवाली, आनंद नगर, लेमा गार्डन, सर्वोदय नगर, बेदी नगर सहित कई क्षेत्रों में जलापूर्ति बंद रहेगी।

वहीं, अमृत योजना के तहत कोंगवा, करमेता, शिव नगर, अमखेरा, सुहागी, खैरी और देवताल जैसे क्षेत्रों में भी नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। नगर निगम ने लोगों से अपील की है कि वे पानी का उपयोग सोच-समझकर करें और स्टॉक पहले से ही सुरक्षित कर लें।

Post a Comment

Previous Post Next Post