Jabalpur News: राजुल ड्रीम सिटी में हथियारबंद चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम, 30 लाख से अधिक का माल पार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर की पॉश कॉलोनी राजुल ड्रीम सिटी में हथियारबंद बदमाशों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सीसीटीवी कैमरों में पांच से अधिक नकाबपोश बदमाश हथियारों के साथ कैद हुए हैं। चोरों ने घर का ताला तोड़कर अलमारियों को खंगाला और करीब 35 तोला सोना, नकदी और कीमती सामान समेत 30 लाख से अधिक का माल उड़ा ले गए।

जानकारी के अनुसार, गोहलपुर स्थित डुप्लेक्स क्रमांक 127 लवेश जगवानी का है। 12 सितंबर की सुबह लवेश बालाघाट गए थे और उनकी पत्नी मायके चली गई थी। इस बीच घर पर ताला लगा था। 16 सितंबर को पड़ोसी वर्षा पांडे ने घर का दरवाजा टूटा देखकर परिवार को सूचना दी।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज में पांच से अधिक चोर हथियारों के साथ घूमते दिखे, सभी ने चेहरा कपड़े से ढक रखा था। एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि 4-5 बदमाशों की संलिप्तता सामने आई है और कुछ संदिग्धों की पहचान की जा रही है।

पीड़ित परिवार का कहना है कि शिकायत दर्ज हुए कई दिन बीत चुके हैं लेकिन अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पॉश कॉलोनी में इस तरह की वारदात सुरक्षा व्यवस्था और गार्डों की लापरवाही को उजागर करती है।

राजुल ड्रीम सिटी जैसी हाई-प्रोफाइल कॉलोनी में चोरी की इस बड़ी घटना के बाद से लोगों में खौफ और गुस्सा दोनों है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post