दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना रांझी पुलिस ने हत्या के प्रयास के प्रकरण में फरार चल रहे 5 हजार रुपये के ईनामी आरोपी और शातिर बदमाश सौरभ सिंह ठाकुर (24), निवासी सुभाष नगर झंडा चौक को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्टल और एक कारतूस बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के निर्देश पर अवैध हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त आरोपियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आयुष गुप्ता (भा.पु.से.) और नगर पुलिस अधीक्षक रांझी सतीश कुमार साहू के मार्गदर्शन में थाना रांझी की टीम ने कार्रवाई की।
थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक गुलाबी टी-शर्ट और काला लोवर पहने हुए इंदिरा आवास निर्माणाधीन बिल्डिंग के नीचे देशी पिस्टल लिए खड़ा है। पुलिस ने दबिश देकर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सौरभ सिंह ठाकुर बताया। तलाशी में उसकी कमर से देशी पिस्टल और मैग्जीन में एक कारतूस बरामद हुआ।
आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही पिस्टल और कारतूस की सप्लाई के स्रोत के बारे में पूछताछ जारी है।
गौरतलब है कि आरोपी सौरभ पर हत्या के प्रयास, अवैध वसूली, मारपीट और आर्म्स एक्ट समेत एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। वह थाना रांझी के अपराध क्रमांक 460/25 धारा 109, 232(1), 296, 3(5) बीएनएस के प्रकरण में फरार था। उसकी गिरफ्तारी पर एसपी जबलपुर ने 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
आरोपी को अवैध शस्त्र के साथ पकड़ने में प्रधान आरक्षक पुरुषोत्तम अहिरवार, चंद्रभान और आरक्षक मनीष व अभिषेक की विशेष भूमिका रही।
