दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) ने जिले के विभिन्न थानों में दर्ज गंभीर अपराधों के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी या गिरफ्तारी संबंधी पुख्ता सूचना देने वालों को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
घोषणा के अनुसार थाना संजीवनी नगर के प्रकरण क्रमांक 172/25 धारा 420, 465, 467, 468, 120 बी, 471 भादवि में फरार आरोपी सावित्री केवट पर 5,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है। थाना रांझी के अपराध क्रमांक 460/25 धारा 109, 232(1), 296, 3(5) बीएनएस में आरोपी सौरभ राजपूत पर भी 5,000 रुपये का इनाम रखा गया है।
थाना सिहोरा के अपराध क्रमांक 397/25 में आरोपी मेम्बर पटैल, सुभाष पटैल, धीरज पटैल और साहब सिंह पटैल पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। इसी थाना क्षेत्र के अपराध क्रमांक 506/25 में आरोपी सोहित द्विवेदी और सनी यादव पर भी पांच-पांच हजार रुपये का इनाम रखा गया है।
थाना सिविल लाइन के अपराध क्रमांक 285/25 में चाकू से प्राणघातक हमला करने वाले अज्ञात आरोपियों पर 5,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है। थाना हनुमानताल के अपराध क्रमांक 378/25 में आरोपी अनुज सोनी पर 5,000 रुपये और पंकज अहिरवार उर्फ पियूष राज अहिरवार पर 4,000 रुपये का इनाम रखा गया है।
थाना गोराबाजार के अपराध क्रमांक 80/25 में आरोपी जित्तू उर्फ जितेन्द्र सिंह, भूपेंद्र गिरी गोस्वामी, अभिषेक शर्मा और अनिल अवतानी पर चार-चार हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। वहीं, थाना संजीवनी नगर के इसी प्रकरण में आरोपी सुनील कुमार प्रजापति, अमन राजीव छावड़ा, रीता केवट, प्रमोद केवट, मुकेश पाण्डेय और संतोष कुशवाहा पर भी चार-चार हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कराने या उनके संबंध में ठोस जानकारी उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति को इनाम राशि प्रदान की जाएगी।
