घटना बीती शाम करीब 7:30 बजे की है। कृष्णा शर्मा अपनी स्कूटी (एमपी-20-एमजेड-0507) से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह लोहिया पुल के पास लालमनी ट्रेडर्स के पीछे पहुंचे, तभी परिचित युवक पिंटू गोटिया ने उनकी गाड़ी रोक ली और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर पिंटू ने चाकू से उनके सीने और पीठ पर वार कर दिया। शोर सुनकर पास में खड़े मनोज विश्वकर्मा और साहिल खान मौके पर पहुंचे, तब तक पिंटू कृष्णा की गाड़ी लेकर भाग गया।
पुलिस ने शिकायत पर धारा 296, 126(2), 109 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) ने घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के आदेश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आयुष गुप्ता (भा.पु.से.) और नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली रीतेश कुमार शिव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लार्डगंज नवल सिंह आर्य के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
टीम ने तलाश कर आरोपी पिंटू उर्फ अखिलेश गोटिया (34), निवासी बीएसएनएल कॉलोनी घमापुर को हिरासत में लिया। पुलिस ने कृष्णा शर्मा की स्कूटी और घटना में प्रयुक्त चाकू जब्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
