एशिया कप फाइनल: पाकिस्तान 146 पर ऑलआउट, भारत का स्कोर 66/3; तिलक-सैमसन क्रीज पर

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली (एजेंसी)। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में 146 रन बनाए। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। पाकिस्तान की ओर से साहिबजादा फरहान ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके, जबकि जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 10.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 66 रन बना लिए हैं। तिलक वर्मा और संजू सैमसन क्रीज पर हैं। पावरप्ले में भारत ने शुभमन गिल (12), सूर्यकुमार यादव (1) और अभिषेक शर्मा (5) के विकेट गंवा दिए। शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और फहीम ने शुरुआती झटके दिए।

इस बीच 9वें ओवर में हुसैन तलत ने संजू सैमसन का कैच ड्रॉप कर दिया, जिससे उन्हें जीवनदान मिला। मैच इस समय रोमांचक स्थिति में है और भारत को जीत के लिए 147 रनों का लक्ष्य हासिल करना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post