दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) दुबई। एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर 9वीं बार खिताब अपने नाम किया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 147 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में भारतीय टीम ने 19.2 ओवर में 5 विकेट पर 145 रन बना लिए, जिसमें तिलक वर्मा ने अपनी फिफ्टी लगाकर जीत सुनिश्चित की।
पावरप्ले में शुभमन गिल 12, सूर्यकुमार यादव 1 और अभिषेक शर्मा 5 रन बनाकर आउट हुए। संजू सैमसन ने 24 रन बनाए और 13वें ओवर में अबरार अहमद के ओवर की तीसरी बॉल पर साहिबजादा फरहान के हाथों कैच होकर पवेलियन लौटे।
पाकिस्तान की टीम 19.1 ओवर में 146 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके, जबकि जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए। पाकिस्तान की ओर से साहिबजादा फरहान ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए।
तिलक वर्मा की दमदार फिफ्टी और भारतीय गेंदबाजों की कुशलता ने भारत को यह रोमांचक जीत दिलाई और टीम एशिया कप के इतिहास में 9वीं बार विजेता बनी।
Tags
jabalpur