दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (आरडीवीवी) के कुलगुरु प्रो. राजेश वर्मा के शासकीय बंगले में जबरन घुसने की कोशिश करने वाला युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस घटना की सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को पत्र लिखकर दी है और कार्रवाई की मांग की है।
सीसीटीवी फुटेज में दिखा युवक विश्वविद्यालय के देवेंद्र छात्रावास का पूर्व छात्र बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, उसके खिलाफ पहले भी तत्कालीन कुलसचिव की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसके बाद उसे हॉस्टल से निलंबित कर दिया गया था।
घटना रविवार शाम करीब 6:30 बजे की है। युवक बंगले के गेट पर पहुंचा और गार्ड से अभद्रता करते हुए जोर-जोर से चिल्लाने लगा। वह कह रहा था कि “कुलगुरु को बुलाओ, छात्रावास के बच्चे आए हैं।” गार्ड ने बताया कि कुलगुरु ऑनलाइन मीटिंग में व्यस्त हैं, जिस पर युवक ने धमकी दी कि गेट नहीं खोला तो तोड़ दूंगा। उसने यह भी कहा कि “अभी और लोगों को बुलाता हूं।”
सुरक्षा गार्ड अवधेश यादव और ड्राइवर राजकुमार ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह एमपी-19 एमआर-3270 नंबर की बाइक से वहां से भाग निकला।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज और युवक की बाइक का नंबर सौंप दिया है। कुलगुरु की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने विशेष चिंता जताई है और इस मामले में जल्द सख्त कार्रवाई की मांग की है।