Jabalpur News: नगर निगम के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल; सफाई, पानी और स्ट्रीट लाइट की समस्या पर महापौर का पुतला दहन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में बिगड़ती सफाई व्यवस्था, पानी की किल्लत और खराब स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पार्षदों ने नगर निगम के सभी 16 जोन कार्यालयों में महापौर का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया।

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि शहर में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं और पिछले कई दिनों से सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। वहीं, कई इलाकों में स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी हैं, जिससे रात में आवागमन मुश्किल हो गया है। लोगों ने आरोप लगाया कि चार दिनों से पानी की सप्लाई बाधित है, जिससे नागरिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

कांग्रेस पार्षद अमरीश मिश्रा ने कहा आज सभी 16 जोन कार्यालयों में महापौर का पुतला दहन किया गया है। महापौर का ₹1800 करोड़ का बजट पूरी तरह झूठ है। शहरवासी मूलभूत सुविधाओं की कमी से परेशान हैं, लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा।

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि करीब एक महीने पहले सफाई ठेकेदार को हटा दिया गया, लेकिन अब तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई। इसके चलते सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो चुकी है। उन्होंने कहा कि गणेश चतुर्थी जैसे बड़े त्योहार के दौरान भी लोग गंदगी और पानी की किल्लत से जूझते रहे।

कांग्रेस ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो वह नगर निगम में तालाबंदी और उग्र आंदोलन करेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post