दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सोशल मीडिया पर वायरल हुए बरगी डैम के रिसाव वाले वीडियो के बाद प्रशासन और विशेषज्ञों ने दो दिन तक बांध का निरीक्षण किया। जांच टीम की रिपोर्ट में यह साफ किया गया है कि डैम पूरी तरह सुरक्षित है और रिसाव सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है।
कलेक्टर की जानकारी पर भोपाल और दिल्ली से केंद्रीय जल आयोग एवं डैम सेफ्टी संगठन की टीम सोमवार और मंगलवार को जबलपुर पहुंची। टीम ने डैम की गैलरी का निरीक्षण किया और पाया कि कुल 282 पोरस ड्रेन्स में से केवल एक (3/10) ड्रेन से सामान्य से अधिक पानी निकल रहा है, जबकि बाकी सभी ड्रेन्स निर्धारित सीमा में हैं।
अधिकारियों ने बताया कि रिसाव वाली जगह पर रबर लगाने जैसे उपाय किए जा रहे हैं। टीम ने स्पष्ट किया कि पानी का यह बहाव शुद्ध है, इसमें मिट्टी या कंक्रीट का अंश नहीं है और इससे डैम की सुरक्षा पर कोई खतरा नहीं है।बरगी बांध के कार्यपालन यंत्री राजेश सिंह गोंड ने कहा, “पैनिक होने की कोई आवश्यकता नहीं है। यह बांध पूरी तरह सुरक्षित है और हर साल विशेषज्ञों की टीम इसका निरीक्षण करती है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो भ्रामक है, इसकी जांच की जा रही है।”
फिलहाल बांध के पांच गेट आधा-आधा मीटर खोलकर 395 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि रिसाव पानी की क्षमता के अनुसार घटता-बढ़ता रहता है और यह सामान्य प्रक्रिया है।
Tags
jabalpur