दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। विगत दिवस एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट घेराव करने पहुंचे एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट अमित मिश्रा एवं कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस द्वारा की गई बर्बरता के विरोध में कांग्रेस ने आईजी कार्यालय में प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसजनों ने सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर आईजी को ज्ञापन सौंपा और दोषी पुलिसकर्मियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की।
बताया गया कि ज्ञापन सौंपने के दौरान एनएसयूआई पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को पुलिस ने न केवल गिरफ्तार किया बल्कि हिरासत के बाद भी कुछ पुलिसकर्मियों ने पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से मारपीट की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया और समाचार चैनलों पर वायरल हुआ है।
कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा इस तरह की निष्ठुर कार्रवाई यह दर्शाती है कि अमित मिश्रा को सोच-समझकर निशाना बनाया गया। लोकतंत्र में हर नागरिक को अपनी आवाज उठाने का अधिकार है और लाठी-डंडों के बल पर कार्यकर्ताओं की आवाज दबाना अस्वीकार्य है। यदि एक सप्ताह के भीतर दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर एफआईआर दर्ज नहीं की जाती, तो पार्टी पूरे शहर में उग्र आंदोलन करेगी।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से दिनेश यादव, आलोक मिश्रा, चिंटू चौकसे, अमरीश मिश्रा, सतीश तिवारी, विजय रजक, जतिन राज, रविंद्र कुशवाहा, पंकज पांडे, हर्षित यादव, आरिफ बेग, गुड्डू नबी, रज्जू सराफ, यश घनघोरिया, रितेश बंटी गुप्ता, प्रवेंद्र चौहान, रितेश नोतलानी, टीकाराम कोस्टा, चमन पासी, रिजवान अली, कपिल श्रीवास्तव, अजय रावत, राहुल बघेल, अवधेश गुप्ता, ताहिर अली, रंबल विश्वकर्मा, विक्रम सिंह, राहुल रजक, राजकुमार सोनी, जग्गू जैन, विवेक भोसले, अक्षय विनोदिया, सक्षम गोस्वामी, मोहम्मद अल्तमश, सिद्धांत जैन, अशोक यादव, महेश मिश्रा, महेश पटेल, उमेश पटेल समेत सैकड़ों एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहे।