Vice President Election Breaking News: सीपी राधाकृष्णन बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति, 152 वोटों के अंतर से जीत

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है। उन्हें प्रथम वरीयता के 452 वोट मिले, जबकि इंडिया गठबंधन (INDIA) उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट ही मिल सके। राधाकृष्णन ने 152 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की।

कांग्रेस ने दावा किया था कि INDIA गठबंधन के पास 315 सांसदों का समर्थन है, लेकिन नतीजों में उसके उम्मीदवार को 15 वोट कम मिले। इससे गठबंधन के भीतर क्रॉस वोटिंग या अनुपस्थिति की चर्चा तेज हो गई है।

इन दलों ने हिस्सा नहीं लिया

बीआरएस और बीजेडी ने उपराष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा नहीं लिया।

राज्यसभा में बीआरएस के 4 और बीजेडी के 7 सांसद हैं।

शिरोमणि अकाली दल के एकमात्र सांसद ने पंजाब में बाढ़ की स्थिति का हवाला देते हुए मतदान नहीं किया।

धनखड़ का इस्तीफा

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर अचानक इस्तीफा दे दिया था। उनका कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था, लेकिन अब उनकी जगह सीपी राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में पदभार संभालेंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post