दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर से निजामुद्दीन जा रही श्रीधाम एक्सप्रेस में सोमवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब अचानक स्लीपर कोच एस-1 के पहिए से धुआं और चिंगारी उठने लगी। यह घटना शहपुरा रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ते समय हुई। ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने तुरंत धुआं देखा और चेन खींचकर ट्रेन को रोका।
सूचना मिलते ही शहपुरा रेलवे स्टेशन के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और अग्निशमन की मदद से पहिए में लगी आग पर काबू पाया। करीब 20 मिनट तक ट्रेन स्टेशन के पास खड़ी रही। माना जा रहा है कि यदि समय रहते आग पर नियंत्रण नहीं पाया जाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
इस दौरान घटना का लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें रेलवे कर्मचारी और अन्य लोग आग बुझाते हुए नजर आ रहे हैं।
पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि कोच के पहिए के ब्रेक जाम हो गए थे, जिससे धुआं और चिंगारी उठी। कर्मचारियों ने तुरंत आग बुझा दी और ट्रेन को सुरक्षित रवाना कर दिया गया। यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।
Tags
jabalpur
