Jabalpur News: बाथरूम में गंदगी और डोरमैट न होने पर भड़के कलेक्टर, रानी दुर्गावती लेडी हॉस्पिटल का किया निरीक्षण

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नवागत कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने आज सुबह अचानक संभाग की सबसे बड़ी महिला चिकित्सालय रानी दुर्गावती लेडी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। करीब पौन घंटे चले निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाएं परखी और कई खामियां देखकर नाराजगी भी जताई।

बाथरूम की गंदगी पर जताई नाराजगी

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सिंह ने अस्पताल के बाथरूम में गंदगी देखकर नाराजगी जताई। वहीं, डोरमैट न होने पर भी उन्होंने स्टाफ को फटकार लगाई।

मरीजों से की बातचीत

कलेक्टर ने मरीजों से भी बातचीत की। एक मरीज ने शिकायत की कि उसे हितग्राही राशि अब तक नहीं मिली है, जिस पर कलेक्टर ने मौके पर ही संबंधित अधिकारी-कर्मचारी से पूछताछ की।

मरीजों की भीड़ देखकर हुए चिंतित

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने देखा कि अस्पताल में मरीजों की भीड़ काफी अधिक है। इस पर अधीक्षिका डॉ. नीता पाराशर ने बताया कि नई बिल्डिंग का निर्माण प्रस्तावित है, जिससे आने वाले समय में व्यवस्थाएं बेहतर हो जाएंगी। कलेक्टर ने उस प्रस्तावित स्थल का भी निरीक्षण किया।

निरीक्षण के समय सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा, अधीक्षिका डॉ. नीता पाराशर सहित अन्य डॉक्टर और स्टाफ मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post