Jabalpur News: नवरात्रि-दशहरा पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक ने की बैठक, शांति-व्यवस्था बनाए रखने दिए सख्त निर्देश

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नवरात्रि और दशहरा पर्व के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक  सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) ने पुलिस कंट्रोलरूम में बैठक ली। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आयुष गुप्ता, जोन-2 की पल्लवी शुक्ला, ग्रामीण क्षेत्र के सूर्यकांत शर्मा, यातायात की अंजना तिवारी, अपराध शाखा के जितेन्द्र सिंह समेत सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना और चौकी प्रभारी मौजूद रहे।

एसपी ने कहा कि दुर्गा प्रतिमाएं केवल पारंपरिक स्थानों पर ही स्थापित होंगी और जुलूस भी केवल पारंपरिक मार्ग से निकाले जाएंगे। पंडाल लगाने में आम नागरिकों के आवागमन में बाधा न हो, अग्निशमन की पूरी व्यवस्था रहे और रात में दान पेटी सुरक्षित स्थान पर रखी जाए। हर पंडाल में सीसीटीवी कैमरे, वालंटियर और सुरक्षा इंतजाम अनिवार्य होंगे।

महिलाओं के लिए मंदिरों तक जाने वाले रास्तों पर पर्याप्त प्रकाश और पुलिस गश्त की व्यवस्था रहेगी। बड़े आयोजनों में अलग से निर्गम द्वार बनवाना अनिवार्य होगा। गरबा आयोजन खुले स्थानों पर न हों, और सभी स्थल सीसीटीवी निगरानी में रहें।

एसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि संवेदनशील स्थानों पर फिक्स पिकेट लगें, पूर्व में विवादित स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाए और किसी भी घटना पर तुरंत मौके पर पहुंचकर निष्पक्ष कार्यवाही हो। साथ ही, अशांतिप्रिय और विध्नसंतोषी तत्वों पर सतत निगाह रखते हुए उनके खिलाफ प्रभावी प्रतिबंधात्मक कदम उठाए जाएं।

उन्होंने साफ कहा कि आने वाले दिनों में सबसे बड़ा उद्देश्य शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post