दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोहलपुर क्षेत्र में देर रात मोबाइल झपटमारी की वारदात सामने आई है। तीन अज्ञात एक्टिवा सवार बदमाशों ने सरेराह एक छात्र के हाथ से आईफोन छीनकर फरार हो गए।
यूनिटी जिम के पास हुई वारदात
जानकारी के मुताबिक जाहिद हुसैन (20 वर्ष), निवासी चार खम्बा बूढ़ी खैरमाई, कक्षा 12वीं का छात्र है और आधारताल स्थित सिम्बायसिस स्कूल में पढ़ाई करता है। देर रात करीब 1:30 बजे वह रद्दी चौकी से गोहलपुर चौराहा की ओर मोबाइल पर बात करते हुए पैदल जा रहा था। इसी दौरान यूनिटी जिम के पास पीछे से सफेद एक्टिवा में सवार तीन युवक आए और उसके हाथ से आईफोन झपटकर तेजी से फरार हो गए।
45 हजार का था मोबाइल
छीनकर ले जाया गया मोबाइल आईफोन है, जिसकी कीमत लगभग 45 हजार रुपए बताई गई है। अचानक हुई इस वारदात से छात्र घबराकर सीधे थाने पहुंचा और मामले की शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
थाना गोहलपुर पुलिस ने तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 304(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूत्रों की मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
