Jabalpur News: पदभार संभालते ही सक्रिय दिखे नए निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नवागत नगर निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने पदभार संभालने के दूसरे ही दिन फील्ड पर उतरकर सफाई व्यवस्थाओं की हकीकत जानी। शनिवार सुबह-सुबह वह स्वास्थ्य अमले के साथ रानीताल जी.टी. और कंपोस्ट प्लांट पहुंचे, जहां उन्होंने रिकॉर्ड व रखरखाव की स्थिति देखी और सुधार के सख्त निर्देश दिए।

कंपोस्ट प्लांट और वार्डों का किया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने कंपोस्ट प्लांट के संचालन की बारीक जानकारी ली और कहा कि रिकॉर्ड अपडेट और व्यवस्थित होना चाहिए। उन्होंने सीएनडी मटेरियल (कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिशन वेस्ट) के व्यवस्थित निपटान के लिए भी निर्देश दिए। इसके बाद वह सिविल लाइंस, सिविक सेंटर सहित 4 संभागों के वार्डों में पहुंचे और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।

निगमायुक्त ने कचरा गाड़ियों को भी साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि गाड़ियों में अलग-अलग कंपार्टमेंट हों और उसी हिसाब से कचरा एकत्रित कर डंप किया जाए। उन्होंने कहा कि इस वर्ष स्वच्छता रैंकिंग सुधारने के लिए सभी को और अधिक मेहनत करनी होगी।

अधिकारियों को दी सख्त हिदायत

निगमायुक्त अहिरवार ने कहा कि स्वच्छता अभियान में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। स्वास्थ्य अमले को नियमित रूप से फील्ड पर रहकर काम करने और व्यवस्था में और अधिक कसावट लाने पर जोर दिया।

निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त, स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी और संबंधित जोनों के मुख्य स्वच्छता निरीक्षक भी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post