Jabalpur News: जबलपुर के पाटबाबा मंदिर क्षेत्र में तेंदुओं का मूवमेंट...

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। केंद्रीय सुरक्षा संस्थान जीसीएफ (गन कैरिज फैक्ट्री) और पाटबाबा मंदिर के पास के जंगलों में पिछले कई दिनों से तेंदुओं की सक्रियता बढ़ गई है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए फैक्ट्री और मंदिर प्रबंधन ने चेतावनी पोस्टर लगवाए हैं और लोगों से अपील की है कि अंधेरा होने के बाद या अकेले मंदिर क्षेत्र में न घूमें।

4 तेंदुए घूमते देखे गए

पाटबाबा मंदिर समिति के सदस्य संदीप जायसवाल के अनुसार, हाल के दिनों में यहां चार तेंदुए देखे गए हैं। हादसे की आशंका को देखते हुए वन विभाग की टीम और फैक्ट्री के सुरक्षा गार्ड लगातार निगरानी कर रहे हैं।

वन विभाग की टीम तैनात

जबलपुर डीएफओ ऋषि शुक्ला ने पुष्टि की कि पाटबाबा क्षेत्र में लगातार तेंदुओं का मूवमेंट हो रहा है। इसी वजह से 24 घंटे निगरानी के लिए टीम तैनात की गई है। साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन की भी तैयारी की गई है।

शहर में बढ़ रही तेंदुओं की संख्या

राज्य वन अनुसंधान केंद्र (एसएफआरआई) की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2023 में 17 तेंदुए शहरी क्षेत्र में दर्ज किए गए थे। अनुमान है कि बीते दो वर्षों में यह संख्या लगभग दोगुनी हो चुकी है। डुमना, खमरिया, ईडीके, नयागांव, टिकरा, घाना, रिठौरी, एलपीआर और फूड पार्क जैसे इलाकों में पहले से ही तेंदुए देखे जा रहे हैं।

श्रद्धालुओं से अपील

प्रशासन ने लोगों से खासतौर पर अपील की है कि वे सतर्क रहें, रात में मंदिर परिसर के पास न रुकें और तेंदुओं की जानकारी मिलते ही तुरंत वन विभाग को सूचना दें।

Post a Comment

Previous Post Next Post