दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिला प्रशासन ने वर्ष 2025 के स्थानीय अवकाशों में संशोधन करते हुए तीन बड़े त्योहारों पर पूरे दिन की छुट्टी देने का निर्णय लिया है। कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा जारी आदेश के अनुसार अब जिले में दुर्गा अष्टमी (30 सितंबर), दुर्गा नवमी (1 अक्टूबर) और भाई दूज (22 अक्टूबर) को स्थानीय अवकाश रहेगा।
यह फैसला नागरिकों की सुविधा और त्योहारों के सुचारु आयोजन को ध्यान में रखकर लिया गया है। इससे लोगों को परिवार और समुदाय के साथ पर्व मनाने का पर्याप्त समय मिलेगा।
हालांकि आदेश में स्पष्ट किया गया है कि ये अवकाश कोषालयों, उप-कोषालयों और बैंकों पर लागू नहीं होंगे। इन संस्थानों में कामकाज सामान्य दिनों की तरह जारी रहेगा ताकि वित्तीय लेन-देन और सरकारी कार्य प्रभावित न हों।जिला प्रशासन का यह कदम त्योहारों के अवसर पर जनता की जरूरतों और आवश्यक सेवाओं के बीच संतुलन बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
Tags
jabalpur