दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। "हम नहीं सुधरेंगे"… ये कहावत एक बार फिर सच होती दिखाई दी। हाल ही में 1100 करोड़ की लागत से बने मध्यप्रदेश के सबसे बड़े दमोहनाका-मदन महल फ्लाईओवर पर शर्मनाक नज़ारा सामने आया। फ्लाईओवर पर कुछ दिनों पहले जहां एक पिता अपने बेटे के सामने टॉयलेट करते हुए कैमरे में कैद हुआ था, वहीं अब शराब के नशे में धुत एक युवक ने फिर वही हरकत दोहराई।
बताया जा रहा है कि युवक अपने साथियों के साथ कार में बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान जब उसे टॉयलेट लगी, तो उसने बिना सोचे-समझे फ्लाईओवर पर ही पेशाब कर दी। इस करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस फ्लाईओवर का उद्घाटन किया था।
अब देखना होगा कि प्रशासन इस शराबी युवक के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है।
