Jabalpur News: अधारताल में चार बदमाशों ने किया आतंक, सीसीटीवी लगाने के विरोध में मारपीट और पथराव

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। अधारताल के निर्भयनगर में रविवार की रात चार बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया, जिससे मोहल्ले में रह रहे लोग डर के मारे अपने घरों में दुबक गए। बदमाशों ने गाली-गलौच करते हुए लोगों को धमकाया, घरों के दरवाजे तोड़ने की कोशिश की और तीन-चार घरों में पथराव भी किया। सोशल मीडिया पर इस वारदात का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक खबरों में नहीं हुई है।

पुलिस के अनुसार, वारदात का कारण यह था कि मोहल्ले में रहने वाले लोग सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना बना रहे थे। इस योजना का विरोध करते हुए आशीष शुक्ला, अनूप चौबे, दुर्गेश सेन और प्रवेश सावलकर ने विनोद काम्बड़े, चंद्रसेन काम्बड़े और उनके परिवार के अन्य सदस्यों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

अधारताल पुलिस ने बताया कि जब लोग अपने घरों के दरवाजे बंद करके सुरक्षा कर रहे थे, तब चारों आरोपी पत्थर फेंककर और लाठी-रॉड से दरवाजा तोड़ने की कोशिश करने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे। इस संबंध में पुलिस में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post