दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। धनेटा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। ग्राम धनेटा के 55 वर्षीय रघुवीर सिंह की देर रात उनकी ही दुकान के सामने धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, रघुवीर सिंह रात में खाना खाने के बाद अपनी दुकान में सोने के लिए गए थे, लेकिन सुबह तक घर नहीं लौटे। परिजन जब दुकान पहुंचे, तो रघुवीर सिंह की लाश दुकान के बाहर पड़ी मिली और उनके शरीर पर धारदार हथियार से किए गए वार के स्पष्ट निशान दिखाई दे रहे थे।मौके पर पाटन पुलिस तुरंत पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक पंचनामा कार्यवाही की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रघुवीर सिंह धनेटा गांव में दुकान संचालित करते थे और उनके दो बेटे प्राइवेट नौकरी करते हैं। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि रघुवीर सिंह का किसी से कोई विवाद नहीं था, जिससे हत्या के कारण का पता लगाना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है।पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज और गवाहों से मिली जानकारी के आधार पर हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है।
Jabalpur News: अधेड़ की धारदार हथियार से हत्या, जांच में जुटी पुलिस
byEditor In Chief
-
0

