दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गोसलपुर थानांतर्गत बुढ़ागर बायपास के पास सोमवार को एक ऐसा भीषण सड़क हादसा हुआ जिसे देखकर लोगों की रूह कांप गई। ग्राम टिकरिया निवासी रंजीत उर्फ अन्नू पटैल अपनी बाइक से जा रहा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार हाईवा ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद हाईवा चालक ने वाहन नहीं रोका, जिससे रंजीत ट्रक के पिछले हिस्से में फंसकर करीब 30 फीट तक सड़क पर घिसटता चला गया।
इस हादसे में रंजीत का एक पैर कटकर अलग हो गया, जबकि दूसरा पैर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। सड़क पर जगह-जगह मांस के टुकड़े बिखर गए और पूरा मार्ग खून से लाल हो गया। घायल युवक असहनीय दर्द से कराह रहा था। उसकी हालत देखकर मौके पर मौजूद लोग भी सहम गए।
सूचना मिलते ही गोसलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल हाईवा को जब्त कर घायल को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए जबलपुर भेजा गया। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद हाईवा चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।
ग्रामीणों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना भयावह था कि देखने वालों की भी रूह कांप उठी। लोग घायल को बचाने के लिए दौड़े लेकिन उसकी हालत देखकर उनके भी कदम कांप रहे थे। फिलहाल रंजीत का उपचार जारी है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
