Jabalpur News: शादी का झांसा देकर वनकर्मी से रेप, लाखों रुपए ऐंठे, आरोपी मेडिकल कॉलेज कर्मचारी फरार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शादी का झांसा देकर एक वन विभाग में पदस्थ महिला कर्मचारी से दुष्कर्म और लाखों रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने सीएसपी भगत सिंह गठोरिया से शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद ग्वारीघाट थाना प्रभारी को आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

पीड़िता (32) का आरोप है कि आरोपी रमेश गौंड, जो मेडिकल कॉलेज में कार्यरत है, परिवार सहित उसके घर आकर शादी की बात करने के बाद सगाई कर चुका था। इसके बाद उसने पांच साल तक शादी का भरोसा दिलाया, लेकिन मेल-जोल बढ़ाकर बार-बार पैसों की मांग करता रहा। पीड़िता से वह अब तक करीब 5 लाख रुपए ले चुका है।

महिला ने बताया कि 2020 में सगाई के बाद पारिवारिक कारणों से शादी टल गई थी, लेकिन रमेश लगातार संपर्क में रहा। जनवरी 2025 में उसने फिर से संपर्क किया, मगर इसी बीच 20 मई 2025 को उसने किसी और युवती से शादी कर ली।

जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने धमकी दी कि अगर पुलिस तक पहुंची तो उसके लिए ठीक नहीं होगा।

सीएसपी ने बताया कि आरोपी रमेश गौंड की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि उसने न केवल महिला से रेप किया बल्कि आर्थिक शोषण भी किया है। आरोपी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post