लव मैरिज की, फिर पत्नी का फेसबुक पर हो गया अफेयर... फेसबुकिया आशिक संग मिलकर पति की हत्या की, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) बागपत (उत्तर प्रदेश)। प्यार के वादों से शुरू हुई जिंदगी मौत पर खत्म हो गई। यूपी के बागपत में साल 2021 में हुए एक दिल दहला देने वाले हत्याकांड का फैसला अब सामने आया है। इस मामले में पत्नी और उसके फेसबुक पर बने प्रेमी को आजीवन कारावास और जुर्माने की सजा सुनाई गई है। 

यह है पूरा मामला

शताब्दी नगर निवासी राहुल तोमर की शादी प्रिया से लव मैरिज के रूप में हुई थी। शुरुआत में सब कुछ सामान्य था, लेकिन समय बीतने के साथ रिश्तों में कड़वाहट और झगड़े बढ़ने लगे। इसी बीच प्रिया की फेसबुक पर विकास नाम के युवक से दोस्ती हुई और यह रिश्ता धीरे-धीरे अवैध प्रेम संबंध में बदल गया।

राहुल और प्रिया के बीच दूरियां इतनी बढ़ गईं कि प्रिया ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।

हत्या की खौफनाक साजिश

19 जून 2021 की रात प्रिया और विकास ने पहले राहुल के खाने में नींद की गोलियां मिला दीं। जब राहुल गहरी नींद में चला गया तो दोनों ने मिलकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को छिपाने की योजना बनी।

दोनों ने मिलकर शव को बोरे में भरा और बाइक पर रखकर बड़ौत क्षेत्र की बड़ी नहर तक ले गए। CCTV फुटेज में यह पूरी वारदात कैद हो गई थी, जिसमें साफ दिखाई दिया कि बाइक पर आगे विकास चला रहा था और पीछे प्रिया बोरे में लाश को लेकर बैठी थी।

कुछ दिन बाद ही बोरे में बंद राहुल का शव नहर से बरामद हुआ। शव के हाथ-पैर रस्सियों से बंधे थे, जिससे यह साफ हो गया कि यह कोई साधारण मौत नहीं, बल्कि एक सुनियोजित हत्या थी।

पुलिस जांच और खुलासा

गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की तो सुराग प्रिया और उसके फेसबुक मित्र विकास की ओर गए। CCTV फुटेज और मोबाइल डाटा ने मामले को और पुख्ता कर दिया। गिरफ्तारी के बाद दोनों ने पूछताछ में हत्या की साजिश कबूल कर ली।

कोर्ट में 4 साल तक चली सुनवाई

करीब चार साल तक चली लंबी सुनवाई के दौरान 10 गवाहों के बयान और वैज्ञानिक सबूतों के आधार पर अदालत ने दोष सिद्ध किया। बागपत के अपर जिला एवं सत्र न्यायालय (चतुर्थ) ने शुक्रवार को फैसला सुनाते हुए प्रिया और विकास दोनों को उम्रकैद की सजा सुनाई।

इसके साथ ही कोर्ट ने दोनों पर 42-42 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।


Post a Comment

Previous Post Next Post