दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर की जर्जर सड़कों की हालत सुधारने के लिए नगर निगम कमिश्नर रामप्रकाश अहिरवार ने सख्त कदम उठाए हैं। उन्होंने गुरुवार को निरीक्षण कर निर्माण एजेंसियों की लापरवाही पर नाराजगी जताई और एक एजेंसी पर 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। साथ ही नगर निगम के सहायक यंत्री और उप यंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
निरीक्षण के दौरान सबसे गंभीर खामियां गौरी घाट रोड पर पाई गईं। अमृत-2 योजना के तहत यहां सीवर लाइन बिछाने का काम चल रहा था, लेकिन रेस्टोरेशन का काम बेहद खराब तरीके से किया गया। सड़क की टूटी-फूटी हालत से लोगों को बाइक फिसलने और आवागमन में लगातार परेशानी हो रही थी।
कमिश्नर अहिरवार ने मौके पर ही निर्देश दिए कि सड़क की मरम्मत तुरंत शुरू की जाए और इसे पहले जैसी स्थिति में लाया जाए। काम में बिटुमिन का उपयोग करने और नवरात्रि से पहले हर हाल में मरम्मत पूरी करने का आदेश दिया गया है। गौरी घाट क्षेत्र में पड़े मलबे को भी तीन दिन के अंदर साफ करने की सख्त हिदायत दी गई है।
नगर निगम ने शहर के अन्य इलाकों में भी खराब सड़कों को दुरुस्त करने की योजना बनाई है। शुरुआती चरण में गोदाम चौराहे का स्थायी रेस्टोरेशन कराया गया है। कमिश्नर ने कहा कि पहले उन जगहों पर काम होगा जहां यातायात ज्यादा है, जबकि ट्रैफिक कम वाले इलाकों में दूसरे चरण में काम शुरू होगा।
