Jabalpur News: लोगों ने साइकिल चोर ‘भूत’ को पकड़ा, जमकर की धुनाई

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बड़ा पत्थर क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक साइकिल चोर को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी की पहचान महेश उर्फ भूत के रूप में हुई है। दुकानदारों ने पहले उसकी जमकर धुनाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।

जानकारी के अनुसार, बड़ा पत्थर क्षेत्र में रहने वाले कमलेश चौधरी एमपी ऑनलाइन की दुकान चलाते हैं। बीती रात उनकी दुकान के बाहर खड़ी साइकिल चोरी हो गई थी। जब उन्होंने दुकान का CCTV फुटेज चेक किया तो उसमें क्षेत्र का ही रहने वाला महेश उर्फ भूत साइकिल चोरी करते हुए साफ नजर आया।

शनिवार दोपहर करीब 1 बजे जब महेश इलाके में घूमता हुआ नजर आया, तो दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने उसे घेरकर पकड़ लिया। देखते ही देखते भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ पहले भी चोरी के मामले दर्ज हैं और उसके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post