दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मंगलवार दोपहर एसपी ऑफिस जनसुनवाई के दौरान उस समय अखाड़ा बन गया जब एक युवक की दो पत्नियां आमने-सामने आ गईं। दोनों ने बीच ऑफिस में एक-दूसरे पर हमला बोल दिया। बाल पकड़कर घसीटा, पानी की बोतल और चप्पलों से मारपीट की। पुलिस ने बीच-बचाव कर जैसे-तैसे दोनों को अलग किया और सिविल लाइन थाने भेज दिया।लाल मिट्टी इलाके की प्रीति वंशकार ने आरोप लगाया कि उसकी छह साल पहले अभिषेक सोनकर से शादी हुई थी और उनके दो बच्चे भी हैं। लेकिन पति ने दूसरी महिला से विवाह कर लिया और उसे बच्चों सहित घर से निकाल दिया। प्रीति शिकायत लेकर जनसुनवाई में पहुंची थी तभी अभिषेक अपनी दूसरी पत्नी छाया को लेकर वहां पहुंच गया। आमना-सामना होते ही दोनों पत्नियां भिड़ गईं और हंगामा खड़ा हो गया।सीएसपी भगत सिंह गठोरिया ने बताया कि दोनों महिलाओं और युवक को थाने भेजकर बयान लिए गए हैं। मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं प्रीति ने चेतावनी दी कि यदि पति ने उसे साथ नहीं रखा तो वह बच्चे सहित आत्महत्या कर लेगी।
देखें वीडियो