Jabalpur News: थाना तिलवारा पुलिस ने तीन दुकानों में हुई नकबजनी का किया पर्दाफाश, ढाई लाख के माल सहित दो शातिर आरोपी गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस ने थाना तिलवारा क्षेत्र में लगातार हो रही नकबजनी की घटनाओं का खुलासा करते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में रामप्रसाद उर्फ राजकुमार काछी पिता परसुराम काछी उम्र 45 वर्ष निवासी उज्जारपुरवा थाना लार्डगंज और रिंकू उर्फ अरशद पिता शेख अहमद उम्र 36 वर्ष निवासी प्रेमनगर थाना गढ़ा शामिल हैं। दोनों से चोरी किया गया किराना सामान, दाल, तेल, साबुदाना, साबुन, बादाम, फल्लीदाना की बोरियां, फ्रिज, इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा, मोबाइल फोन, नगदी राशि एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित करीब ढाई लाख रुपये का सामान बरामद किया गया है।

थाना तिलवारा क्षेत्र में 22 अगस्त से 1 सितम्बर के बीच तीन दुकानों में नकबजनी हुई थी, जिनमें कुल मिलाकर नगदी, मोबाइल और करीब 1 लाख से अधिक का किराना सामान चोरी हुआ था। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के निर्देश पर अपराधियों की तलाश और संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपी रामप्रसाद को संदिग्ध अवस्था में मोटरसाइकिल सहित पकड़कर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने अपने साथी रिंकू उर्फ अरशद के साथ मिलकर तीनों नकबजनियों की वारदात करना स्वीकार किया। दोनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का सामान और नगदी बरामद कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी अपराधी प्रवृत्ति के हैं। रामप्रसाद उर्फ राजकुमार काछी के खिलाफ चोरी और मारपीट के 24 अपराध तथा रिंकू उर्फ अरशद के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास एवं चोरी के 4 अपराध पहले से दर्ज हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post