दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के रामपुर क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पुलिस व्यवस्था और उसके तौर-तरीकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। रामपुर छापर निवासी अमन सिंह (उम्र लगभग 28 वर्ष) ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
मृतक अमन सिंह के परिजनों ने आरोप लगाया है कि इस आत्महत्या की असली वजह रामपुर चौकी प्रभारी प्रभाकर सिंह की प्रताड़ना है। परिवार का कहना है कि कुछ दिन पहले पुलिस ने अमन के छोटे भाई को बम और चाकू के साथ पकड़कर जेल भेजा था। यह पूरा मामला झूठा था और उनके बेटे को फँसाने की नीयत से ही कार्रवाई की गई थी।
परिवार ने यह भी कहा कि चौकी प्रभारी प्रभाकर सिंह ने अमन के भाई को न केवल झूठे केस में फँसाया बल्कि खुले तौर पर धमकी भी दी थी कि वह उसे कभी नहीं छोड़ेगा। इसी लगातार बढ़ते दबाव और भय के कारण अमन मानसिक रूप से टूट गया और अंततः उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया।
Tags
jabalpur
