Jabalpur News: रामनगर में बार-बार टूट रही पानी की पाइपलाइन, कांग्रेस पार्षद दल ने किया निरीक्षण

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रामनगर क्षेत्र में बार-बार पानी की पाइपलाइन फटने से नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रोजमर्रा की इस समस्या से लोग परेशान हैं और पेयजल संकट गहराता जा रहा है।

कांग्रेस पार्षद दल ने रविवार को मौके पर पहुँचकर मरम्मत कार्यों का निरीक्षण किया और जल विभाग के अधिकारियों से जवाब-तलब किया। निरीक्षण के दौरान नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने कहा कि “अमृत-2 योजना के तहत वैकल्पिक लाइन जोड़ी जानी थी, लेकिन नगर निगम की लापरवाही से रामनगर की लाइन अब तक दर्जनों बार टूट चुकी है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि करोड़ों रुपये की लागत से अमृत-2 का काम चल रहा है, लेकिन भाजपा सत्ता जनता को राहत देने के लिए महज़ 2 किमी नई लाइन भी नहीं डाल पा रही है। यह जनता के साथ अन्याय है।

स्थानीय नागरिकों ने भी पार्षद दल को अपनी समस्याएँ बताते हुए कहा कि बार-बार पाइपलाइन फटने से पानी की भारी बर्बादी हो रही है और घरों तक सप्लाई बाधित रहती है।

कांग्रेस पार्षद दल ने चेतावनी दी कि यदि समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया तो वे बड़े आंदोलन की राह अपनाएंगे। पार्षद दल का कहना है कि पीने का पानी जनता की मूलभूत ज़रूरत है और इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, पार्षद गुड्डू तामसेतवार, अभिषेक पाठक, सचिन वाजपेई, प्रतीक चौकसे, दुर्गेश पाठक, सुनील मिश्रा, राजेश यादव, अमित विश्वकर्मा, शादाब मंसूरी, ऋषभ घेसरे और आदित्य घेसरे उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post