दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर में एक युवक ने पुलिस से फरियाद की है कि उसकी पत्नी को उसकी ही ममेरी बहन भगा ले गई है। पति ने दोनों की वॉट्सएप चैट पुलिस को सौंपते हुए पत्नी को ढूंढ़कर दिलाने की गुहार लगाई है। फिलहाल घमापुर और अमरपाटन थानों की पुलिस महिला की तलाश में जुटी हुई है।पुलिस से शिकयत करते हुए पति
लव मैरिज के बाद शुरू हुआ विवाद
30 वर्षीय आशुतोष बंसल ने 7 साल पहले संध्या से लव मैरिज की थी। दोनों का 5 साल का बेटा भी है। आशुतोष पढ़ाई के लिए जबलपुर आया था, जहां उसकी ममेरी बहन मानसी अक्सर घर आने-जाने लगी। संध्या और मानसी में ननद-भाभी जैसा रिश्ता था, लेकिन धीरे-धीरे दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगीं।
12 अगस्त को हुई पहली बार गुमशुदगीपत्नी और बहन
आशुतोष ने बताया कि 12 अगस्त को संध्या अचानक घर से बिना बताए निकल गई। अगले दिन रेलवे स्टेशन पर वह मिली। उसने थाने जाने से मना कर दिया और अमरपाटन जाने की जिद की। इसके बाद वह कुछ दिन पति और बेटे के साथ रही।
22 अगस्त को फिर हुई लापता, मोबाइल छोड़कर गई
एक सप्ताह तक घर पर रहने के बाद 22 अगस्त को संध्या मोबाइल छोड़कर फिर गायब हो गई। पति ने मोबाइल चेक किया तो उसमें संध्या और मानसी की चैट मिली, जिससे शक और गहरा गया।
दो जिलों की पुलिस कर रही जांचवॉट्सएप चैट
आशुतोष ने अमरपाटन और जबलपुर दोनों जगह शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मानसी से पूछताछ की लेकिन कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लगी। फिलहाल जबलपुर और मैहर पुलिस मिलकर संध्या की तलाश कर रही है।