दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिले में विभिन्न अपराधों में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) ने नगद इनाम की घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि जिन व्यक्तियों द्वारा इन फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना दी जाएगी या उनकी गिरफ्तारी में सहयोग किया जाएगा, उन्हें नाम अनुसार नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में अपराध क्रमांक 310/25 धारा 109, 103(1), 3(5) बीएनएस के फरार आरोपी राजा सिंह राजपूत पिता सुरेंद्र सिंह राजपूत, उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम कटकुही थाना गोटेगांव जिला नरसिंहपुर पर 5000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
इसी तरह चरगवां थाना क्षेत्र में अपराध क्रमांक 228/25 धारा 296, 109, 3(5) बीएनएस के आरोपी गोविंद पटेल पिता बसोरीलाल उम्र 56 वर्ष निवासी ग्राम सुनवारा चरगवां पर भी 5000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
खमरिया थाना क्षेत्र के अपराध क्रमांक 256/25 धारा 64, 64(2), (एम), 115(2), 351(2), 332 बी, 3(5) बीएनएस के अंतर्गत फरार आरोपियों — दशरथ गणेशे, रेखा गणेशे, महिमा गणेशे, कलावती गणेशे, संतोष कोल, रामकिशोर रजक, स्वाति कोल गोटिया, पंचम कोल और गायत्री रजक — प्रत्येक पर 5000-5000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
माढोताल थाना क्षेत्र के अपराध क्रमांक 53/25 धारा 296, 118(1), 324(4), 119(1), 351(2), 3(5) बीएनएस के अंतर्गत फरार आरोपी उमाशंकर दुबे पिता शिवप्रसाद दुबे उम्र 45 वर्ष निवासी मदर टेरेसा नगर माढोताल और शुभम तिवारी पिता रामकुमार तिवारी उम्र 32 वर्ष निवासी कटंगी रोड माढोताल पर भी इनाम घोषित हुआ है।
इसी प्रकार मदनमहल थाना क्षेत्र के अपराध क्रमांक 245/25 धारा 316(4), 316(5), 336(3), 338, 61(2) बीएनएस के तहत फरार आरोपी नेहा विश्वकर्मा पति अमित विश्वकर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी भीमनगर ग्वारीघाट पर भी इनाम घोषित किया गया है।
रांझी थाना क्षेत्र में अपराध क्रमांक 555/25 धारा 296, 118(1), 118(2), 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस के फरार आरोपी सावन कुशवाह, नीरज कुशवाह, आकाश कुशवाह, बालकिशन कुशवाह और विकास कुशवाह — सभी निवासी शंकर नगर बड़ा पत्थर रांझी — प्रत्येक पर 3000-3000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है।