दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। तिलवारा थाना अंतर्गत बरगी हिल्स क्षेत्र में बुधवार रात बड़ा हादसा हो गया। दुर्गा पंडाल के बाहर विद्युत सजावट के तार की चपेट में आने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान आयुष झारिया (6 वर्ष, पिता आशीष झारिया) एवं वेद सेन (10 वर्ष, पिता विपिन सेन) के रूप में हुई है।
हादसा रात लगभग 9 बजे चीफ इंजीनियर ऑफिस के सामने हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्चों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने एसडीएम गोरखपुर अनुराग सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच दल गठित किया है। इस दल में लोक निर्माण विभाग के एसडीओ (ईएंडएम) एस.के. शर्मा और पूर्व क्षेत्र विद्युत कंपनी के सहायक यंत्री दिनेश पाल को सदस्य बनाया गया है।
जांच दल को निर्देश दिए गए हैं कि घटना के कारणों और सभी संभावित पहलुओं की गहन जांच कर तीन दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करें।