दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गणेश विसर्जन का मुख्य चल समारोह दिनांक 06 सितंबर 2025 को निकाला जाएगा। शहर में सुगम यातायात, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्शन और पार्किंग व्यवस्था घोषित कर दी है।
मुख्य चल समारोह मार्ग
चल समारोह का मार्ग इस प्रकार रहेगा –
कार्पोरेशन चौक (तीन पत्ती चौक) – मढ़ाताल तिराहा – मालवीय चौक – सुपर बाजार – लार्डगंज थाना तिराहा – घमंडी चौक – बड़ा फुहारा – कमानिया गेट – सराफा चौक – थाना कोतवाली – राजा रसगुल्ला – मिलौनीगंज – घोड़ा नक्काश – हनुमानताल।
इस मार्ग पर चल समारोह के दौरान सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
डायवर्शन प्वाइंट
छोटी लाइन फाटक, ब्लूम चौक, सेंट नावर्ट तिराहा, पुराना बस स्टैंड, भाटिया टायर, एमपीएसआरटी क्रॉसिंग, जनता चौक, नौदरा, दुबे लॉज क्रॉसिंग, मयूर लॉज, दत्त मंदिर, तुलाराम चौक, फूटाताल, दमोह नाका, मछली मार्केट, गोहलपुर तिराहा, भानतलैया सहित अन्य सभी डायवर्शन प्वाइंट से जुलूस मार्ग पर वाहनों का प्रवेश नहीं होगा।
ब्लूम चौक से तीन पत्ती की ओर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन वैकल्पिक रूप से जबलपुर हॉस्पिटल–रसुल चौक–स्टेशन अथवा आदित्य हॉस्पिटल–मानस भवन–रानीताल–लेबर चौक–दीनदयाल मार्ग से जा सकेंगे।
तीन पत्ती चौक, मालवीय चौक, सुपर मार्केट, बड़ा फुहारा, सराफा चौक, मिलौनीगंज, घोड़ा नक्काश और हनुमानताल तक का मार्ग जुलूस के दौरान पूर्णतः बंद रहेगा।
हाईकोर्ट व कलेक्ट्रेट से गढ़ा, मदनमहल की ओर जाने वाला ट्रैफिक पुल नं. 04, गोरखपुर होकर जाएगा।
गोरखपुर से आधारताल जाने वाला ट्रैफिक छोटी लाइन फाटक – दशमेश द्वार – मदनमहल अंडरब्रिज – रानीताल – लेबर चौक से डायवर्ट होगा।
रांझी क्षेत्र में व्यवस्था
रांझी क्षेत्र में चल समारोह बड़ा पत्थर – किसन होटल – रांझी बाजार – मस्ताना चौक – दर्शन तिराहा – व्हीकल मोड़ – गोकलपुर तक निकाला जाएगा। इस मार्ग पर भी सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा तथा वाहनों को दोनों ओर से डायवर्ट किया जाएगा।
हनुमानताल तालाब विसर्जन के दौरान व्यवस्था
दिनांक 06 सितंबर की सुबह 7 बजे से ही घरों में रखी छोटी गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन प्रारंभ होगा। इस दौरान गोहलपुर चौक, अनवरगंज, भानतलैया, दमोह नाका, छोटा फुहारा, मछली मार्केट, कमानिया गेट से तीन व चार पहिया वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।
ये वाहन वैकल्पिक रूप से रानीताल – आगा चौक – बल्देवबाग – दमोह नाका – गोहलपुर – आधारताल होकर आ-जा सकेंगे।
प्रशासन की अपील
यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि गणेश विसर्जन चल समारोह के दौरान जुलूस मार्ग से न गुजरें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। सहयोग से ही शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू और सुरक्षित बनी रह सकेगी।