Jabalpur News: अवैध शराब के कारोबार में लिप्त युवक गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिले में अवैध शराब और मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना रांझी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को 300 पाव देशी शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी रांझी उमेश गोल्हानी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बैजनाथ नगर स्थित पुराने खंडहरनुमा क्वार्टर में एक युवक बड़ी मात्रा में शराब रखे हुए है।

सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश दी, जहां मुखबिर के बताए हुलिये का युवक दो बोरियां लेकर खड़ा मिला। पुलिस को देखकर वह भागने लगा, लेकिन घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी ने अपना नाम पंकज गोटिया (उम्र 26 वर्ष), निवासी मानेगांव गांधी चौक, रांझी बताया। तलाशी लेने पर दोनों बोरियों से 300 पाव देशी शराब बरामद हुई।

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की है।


Post a Comment

Previous Post Next Post